-->

Online Paise Kaise Kamaye | इन तरीको से ऑनलाइन पैसे कमाओ

how to online earn money in hindi, online paise kaise kamaye

How to online earn money in Hindi

जैसे की आपलोगो ने टाइटल देख करके समझ ही गए होंगे की आज हम किस विषय पर बात करने वाले हैं। अगर आपभी ऑनलाइन पैसे अर्न करना सीखने के मकसद से इस ब्लाॅग पर आए है तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आए हैं आज हम इस ब्लाॅग के माध्यम से सीखने वाले है की आप ञनलाइन पैसे कैसे अर्न कर सकते हो।

 

Online paise kaise kamaye

फ्रेंड्स ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत ही वास्तविक तरीके है आप उन तरीको को फाॅलो करके बहुत ही आसानी से पैसे अर्न कर सकते हो। एवं इस आर्टिकल में जितने भी तरीके बताए गए है वो बिलकुल ही Genuine तरीके है आपको एक भी Fake तरीको के बारे में नही बताया जाएगा. जहां पर आप अपना समय लगाए और पैसे ना आए। आप बिना किसी संदेह के इस में बताए गए तरीको को फाॅलो करके ऑनलाइन पैसे अर्न कर सकते हो। तो चलिए अब आगे जानते हैं। Twitter Se Paise Kaise Kamaye जानने के लिए क्लिक करें

YouTube करके ऑनलाइन पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको से मे ये सबसे बेस्ट तरीके है क्योकि इसमे आपको एक रूपये का इंवेस्टमेंट नही लगता है। YouTube पर बिना पैसे लगाए अच्छा पैसे अर्न कर सकते हो।

और इतना ही नही अगर आप YouTube करना चाहतो हो तो बिना कंप्यूटर एवं कैमरा के भी स्टार्ट कर सकते हो बस आपको एक स्मार्टफोन होने चाहिए। अगर आप ये सब लेना चाहते हो तो जब YouTube से अर्निंग स्टार्ट हो जाए तब आप उसी पैसो से ले सकते हों। परंतू ध्यान करे फ्रेंड्स यूट्यूब पर अगर सफल होना है तो Quality वीडियो बनाइएगा।

आप चाहो तो यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर या व्यूज बढ़ाने के लिए YouTube Short वीडियो बना करके चैनल Grow कर सकते हो। 

Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमाओ

ब्लागिंग भी एक अच्छा जरिया है ऑनलाइन पैसे कमाने का, इस फील्ड में भी अच्छे पैसे हैं अगर आप कुछ पैसे स्पेंड कर सकते हो तो ब्लाॅगिंग कर सकते हो। और अगर आप इसे बिलकुल मुफ्त (Free) में करना चाहते हो तो Blogger.blogspot.com पर जा करके आप ब्लाॅग स्टार्ट कर सकते हों।

बाकी हमने एक आर्टिकल ऑलरेडी प्रकाशित कर रखा है जिसमे हमने ब्लाॅग के बारे में पुरी जानकारी दिए है आप उस आर्टिकल को पढ़ कर सकते है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करें

Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे अर्न करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। एफिलिएट मार्केटिग मे आप किसी प्रोडक्ट या सर्विसेज का लिंक प्रमोट करना होता है। आपको जो एफिलिएट लिंक मिलता है उस लिंक को आप प्रमोट करके पैसे अर्न कर सकते हो।

एफिलिएट मार्केटिंग मे जो भी आप लिंक प्रमोट करते है उस लिंक पर अगर कोई क्लिक करके प्रोडक्ट या सर्वेसेज Buy करता है तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलेगा। अगर आप इसे Advertisement के माध्यम से प्रमोट करते है तो आपको अर्निंग भी ज्यादा होगा लेकिन जब आप लिंक प्रमोट करने के लिए Advertisement करते हो तो उसमे आपको कुछ पैसे इंवेस्ट करने होंगे। तो ही आप इस तरीके से लिंक प्रमोट कर सकते हो। बाकी आप सोशल मीडिया पर इसे फ्री मे प्रमोट कर सकते हो।क्या आप जानते है टेरा लूना क्या हैं नही पता है तो क्लिक किजिओ

Freelancing करके ऑनलाइन पैसे अर्न करो

फ्रीलांसिंग एक ऐसा विकल्प है जो आप अपने घर से ही बैठे अलग अलग Country के Client का वर्क कर सकते हो। अगर आपको फ्रीलांसिंग से बारे में पता नही है तो आप हमे Comment करके बता सकते है उस विषय पर अलग से चर्चा करेंगे।

फिलहाल हम इस आर्टिकल में बात कर लेते है की अगर आप फ्रीलांसिंग से पैसे अर्न करना चाहते है तो आप बिलकुल ही कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको हुनर सीखने की आवश्यकता है। अगर आपको पहले के कोई हुनर आती है तो फ्रीलांसिंग साइट पर जाकर अपना प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हो। एवं फ्रीलांसिंग में अपना करियर बनना चाहते हो तो आप वो भी कर सकते हो।

गेम खेल करके ऑनलाइन पैसे कमाओ

ये भी एक अच्छा विकल्प बिना पैसे निवेश किए ऑनलाइन पैसे अर्न करने में। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और उसमे इंटरनेट चला रहा है तो आप इस तरीके से पैसे अर्न कर सकते हो। इसके लिए आप ऐसे एप्प डाउनलोग करना होगा जो गेम खलने पर पैसे देते है।

आपको गूगल प्ले स्टोर पर जा करके वो गेमिंग एप्प डाउनलोड करना है। (आप चाहो तो Google Play Store के अलावा गूगल से भी डाउनलोड कर सकते हो) जिसमे अगर आप गेम खेलते हो तो आपको पैसे मिलेंगे। आप चाहे तो गेम मे पैसे लगा कर भी गेम खेल सकते हो।

वीडियो देख करके पैसे कमाओ

फ्रेंड्स क्या आपको लगता है की भला कोई वीडियो देखने का पैसे क्यो देगा तो आपको बता दु की ये होता है वीडियो देखने का भी पैसे दिया जाता हैं। लेकिन इसमे लिमिटेड वीडियो ही होते है अगर आप सोच रहे है इन तरीको को अपना करके लाखो रूपय अर्न करेंगे तो हो सकता है की ऐसा ना हो।

अगर आप अपना पाॅकेट मनी निकालना चाहते हो तो इस तरीका के माध्यम से पैसे अर्न कर सकते हो। इसके बाद आपको कुछ ओर भी तरीको के बारे में बताया जाएगा जिससे आप ऑनलाइन पैसे अर्न कर सकते हो।

ऑनलाइन सर्वे पुरा करके पैसे कमाओ

आपको ऐसे भी एप्लिकेशन मिल जाएगा जिसको डाउनलोड कर सकते है और उसमे सर्वे पुरा करके पैसे कमा सकते हो। एप्लिकेशन के अलावा आपको ऐसे वेबसाइट मिल जाएगा जहा पर आप सर्वे करके पैके अर्न कर सकते हैं।

अगर आप ऐसे एप्प या वेबसाइट तक पहुंचा चाहते है जिससे आप पैसे अर्न कर सको तो गूगल प्ले स्टोर या गूगल पर सर्वे एप्प या सर्वे वेबसाइट सर्च करे और आपको ऐसे बहुत सी वेबसाइट गूगल रिजल्ट पेज पर देखने को मिल जाएगा। जो की सर्वे कराने का लोगो को पैसे देते है। और आपको बता दु की ऐसे एप्प या वेबसाइट अधिकतर US Dollar में ही लोगो को सर्वे पुरे करने के बदले में देते हैं।

निष्कर्ष

आज लोगो ने सीखा है Online Paise Kaise Kamaye अगर आपको आज के इस आर्टिकल से सीखने को मिला हो तो अपने दोस्तो के साथ इसे जरूर शेयर करें। और अगर आप किसी टाॅपिक पर आर्टिकल चाहते है तो हमे बता सकते है हम आपके बताए गए टाॅपिक पर एक अलग से आर्टिकल प्रकाशित करने का जरूर प्रयास करेंगे।

 

SSCNicin