-->

What is WhatsApp Business & How to Use ? Full Guide -in Hindi

Is post me Aap janenge ki Whatsapp Business kya hota hai, Whatsapp Business App Download kaise kare Aur WhatsApp Business ka istemaal Kaise Kare Hindi

WhatsApp Business kya hai in hindi : अगर आप व्हाट्सएप्प की लेटेस्ट Version को डाऊनलोड करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पढ़िए - व्हाट्सएप्प Download कैसे करे 2022. जैसा कि आप सभी लोग तो व्हाट्सएप्प के बारे में तो जानते ही होंगे ।

क्या आप WhatsApp Business के बारे में जानते हैं कि व्हाट्सएप्प बिजनेस एप्प क्या है और व्हाट्सएप्प बिजनेस एप्प कैसे इस्तेमाल करे ?  अगर नही जानते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए जिससे आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी ।

दोस्तों "व्हाट्सएप्प बिजनेस" व्हाट्सएप्प का ही एक Second Application है जो खासकर Business करने वालों के लिए बनाया गया । इस एप्प में व्हाट्सएप्प के मुकाबले कई सारे Advance Features को Add किया गया है। जिससे बिजनेसमैन को अपनी बिजनेस को बढ़ाने में और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मददगार साबित हो रहा है।

दोस्तो व्हाट्सएप्प बिजनेस की बात करे तो यह इंडिया ही नही बल्कि कई सारे देशों में भी बहुत ही पॉपुलर हो चुकी है। अगर देखा जाए तो हर बिजनेसमैन चाहे वो छोटा हो या बड़ा बिजनेसमैन हो इस Whatsapp business का इस्तेमाल करने लगा है।

इसका सबसे बड़ा रीज़न है कि इसकी कई सारी विशेषता जो कि सिर्फ व्हाट्सएप्प बिजनेस में ही देखने को मिलता है । इसीलिए बिजनेस करने वालों के लिए यह ऐप आसान साबित हो रहा है। 

Whatsapp-business-2022-hindi

दोस्तों इस पोस्ट में हम whatsapp business app information, WhatsApp Business के A to Z जानकारी को साझा करने वाले हैं जैसे कि - Whatsapp business kya hai, Whatsapp Business App kya hai, what is whatsapp business appWhat is the WhatsApp business accountWhatsapp Business Account Kya hai, Business account on whatsapp in hindi, Whatsapp business app features, Whatsapp Business app uses, Whatsapp Business App Download Kaise Kare, Whatsapp Business ki Id Kaise banaye साथ ही WhatsApp Business के और भी जानकारी को इस पोस्ट में हम साझा करने वाले हैं।

सो इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। अगर आपको हमारी यह लेख पसंद आती है तो इसे Share करना न भूलियेगा । तो चलिए हम शुरू करते हैं। 

WhatsApp Business app Kya Hai ? | What is WhatsApp Business App 2022 in Hindi |

दोस्तों WhatsApp Business व्हाट्सएप्प का ही एक 2nd एप्लीकेशन है । जिसे की विशेष रूप से बिजनेस करने वाले के लिए ही Design किया गया है। 

WhatsApp Business की सबसे बड़ी बात है कि आपको इसमे बहुत सारे ऐसे Tools दिए गए हैं जिसके इस्तेमाल से आप बहुत ही आसानी से अपने Business को Manage कर सकते हैं।

अगर आप एक बिजनेसमैन हैं तो मैं आपको Recommend करूँगा की आप WhatsApp Business App का ही इस्तेमाल करे क्योंकि इससे आप अपने बिजनेस को बहुत आसान बना पाएंगे । 

दोस्तों व्हाट्सएप्प बिजनेस एप्प की मदद से आप अपने Customers को Auto Reply send कर सकते हैं इसके साथ ही आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग भी कर सकते हैं। इससे लोग व्हाट्सएप्प के द्वारा ही आपके प्रोडक्ट और Services को खरीद पाएंगे इतना ही नही और भी बहुत सारे फ़ीचर्स हैं जिनके बारे में हम नीचे चर्चा करने वाले हैं ।

Learn SEO

What is csp in banking

व्हाट्सएप्प बिजनेस एप्प के सभी फीचर्स | All Features Of WhatsApp Business Apps | WhatsApp Business Ke Sabhi Features |whatsapp business app features

  • 1.WhatsApp Business की सबसे पहली फीचर्स जो है वो ये है कि आपसे जो भी व्यक्ति पहली बार चैट करना शुरुआत करेगा तो उसको उसके सक्रीन पर एक मैसेज show होगा जिसमे लिखा होगा कि ये Person WhatsApp Business का उपयोग करते हैं। इससे वो व्यक्ति बहुत ही आसानी से समझ सकता है कि यह व्यक्ति एक बिजनेसमैन है।


  • 2.इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि आप अपने प्रोफाइल के अंदर अपनी Business Details ऐड कर सकते हैं । जैसे कि आप अपना Email, Mobile Number, Website, Business Hour और Business Category आदि सभी जानकारी को Add कर सकते हैं । जो कि Noraml WhatsApp में आपको नही मिलता है ।

  • 3.इतना ही नही आप Add Catlogue के Option के द्वारा आप अपनी Product और Services को Add कर सकते हैं। इससे कोई भी व्यक्ति आसानी से आपके प्रोडक्ट और सर्विस की डिटेल्स को देख और खरीद सकता है ।


  • 4.Away Message: आप व्हाट्सएप्प बिजनेस के Tools का उपयोग करके अपने नए कस्टमर को Auto Reply मैसेज भी Send कर सकते हैं। ऑटो रिप्लाई का मतलब जब आप व्हाट्सएप्प में Offline रहते हैं तब भी आपका व्हाट्सएप्प आपके नए कस्टमरों के Message का रिप्लाई दे सकता है ।

  • इसके लिए आपको व्हाट्सएप्प बिजनेस के टूल सेक्शन में जाकर Message Types करके इसको इनेबल करके छोड़ देना होता है। इस Features में आप अपनी बिजनेस वेबसाइट और यूट्यूब चैनल आदि के लिंक भी दे सकते हैं इस फ़ीचर्स की मदद से आप अपने कस्टमर को अपनी वेबसाइट तक भी ले जा सकते हैं। 

  • 5.Greeting Message : इस Option के द्वारा आप अपने नए कस्टमर का ख्याल रख सकते हैं। यानी कि उसका आप Welcome कर सकते हैं। इसकी खास बात है कि यह Greeting Message भी Automatically ही send हो जाती है । 

  • इसके साथ ही आप किन - किन लोगों को यह मैसेज सेंड करना चाहते हैं उसका भी Option दिया जाता है , जहाँ से आप उसे Setup कर सकते हैं। 


  • 6.Quick Replies : इस ऑप्शन के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को Quick Replies कर सकते हैं। quick reply का मतलब ये हुआ कि आपको Message Types नही करना पड़ेगा बस एक Shortcut symbol के ऑप्शन को दबाने से ही Quick Reply वाले msg Type हो जाएगा और उसे आप सेंड कर पाएंगे ।

  • इसको हम आसान भाषा मे समझते हैं , मान लीजिये आपका कोई बिजनेस है और हर दिन बहुत सारे लोग आपको मैसेज करके उस बिजनेस के बारे में जानकारी लेने चाहते हैं तो आप सभी को बार-बार एक ही मैसेज टाइप करके send करके लोगों को बताते हैं । 

  •  लेकिन आप quick Replies की मदद से आपको बार-बार मैसेज टाइप नही करना पड़ता है बस एक ही बार उस मैसेज को Type करके Save करना होता है इसके बाद बस एक ये / symbol डालने पर message Type हो जाती है और वो जानकारी आप अपने कस्टमर या लोगों को भेज सकते हैं।


  • इसकी खास बात है कि आप quick replies में text message, Photo और वेबसाइट link आदि भी Add कर सकते हैं। 

  • 7.Labels : व्हाट्सएप्प बिजनेस एप्प में आपको Labels फीचर्स का भी Option दिया जाता है । Lebels के द्वारा आप अपने सभी customers की पहचान रख सकते हैं। 

  • उदाहरण के लिए मान लीजिये आपके कंपनी में बहुतों प्रकार के आदमी काम करते हैं जैसे कि - कोई सुपरवाइजर है , लेबर, कस्टमर्स और सेक्युरिटी गार्ड आदि तो आप इन सभी लोगों को अलग अलग Category यानी Labels में डाल सकते हैं। 


  • इसके साथ ही आपको उन Labels की Colour भी Add करने का फ़ीचर्स मिलता है , जिसका प्रयोग कर आप अपने Labels की मनपसंद कलर लगा सकते हैं। जिससे आपको पहचानने में आसानी होते हैं ।

  • 8.Short Link & QR Code : आप इस फीचर्स का इस्तेमाल करके एक Invite लिंक बना सकते हैं और उस invite Links को Facebook , Instagram, Email और Message आदि के माध्यम से लोगों को भेज सकते हैं ।


  • इसके साथ ही उस invite लिंक पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति आपसे व्हाट्सएप्प बिजनेस पर डायरेक्ट Chat मैसेज कर सकता है। इसके अलावा आपको आपका एक QR कोड दिया जाता है और इस QR Code को Scan कर कोई भी Person आपसे Connect हो सकता है। 

तो ये था WhatsApp Business के सभी Features इसके अलावा आपको और भी फ़ीचर्स इसमे देखने को मिलेगा इसके लिए व्हाट्सएप्प बिजनेस का उपयोग जरूर करे। 

WhatsApp Business Kaise Download Kare ? 2022 | How to Install WhatsApp Business In Hindi | WhatsApp Business Download Karne Ka Tarika | whatsapp business app install

  1. Step 1. व्हाट्सएप्प बिजनेस एप्प को डाऊनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में "गूगल प्ले स्टोर" को खोले >> और Download Whatsapp Business" टाइप करें, ya is link par click karen https://play.google.com/store/apps/details?id=com.whatsapp.w4b
  2. अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर "व्हाट्सएप्प बिजनेस" Apps गया होगा और Install का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा >> आप इनस्टॉल पर क्लिक करे ।
  3. अब इनस्टॉल होना आरम्भ हो चुका है कुछ मिनट का इंतजार करे ।
  4. अब आप देख सकते हैं कि Whatsapp Business डाऊनलोड हो चुकी है अब आप यहाँ से Open करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

WhatsApp Business में Account कैसे बनाये ? | How to Make WhatsApp Business In Hindi

1.व्हाट्सएप्प बिजनेस में एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप इस App को Open कर लीजिए और Agree & Continue के ऊपर क्लिक करे।  

2.अब पहली वाले Option में Country को Choose करे । आप जो भी देश से हैं वो यहाँ पर select करे ।

3.इसके बाद आप 2nd ऑप्शन में Country Code को चुने : उदाहरण के लिए इंडिया का कंट्री कोड +91 है सो अगर आप इंडिया से हो तो इसे चुने । 

4.इसके बाद 3rd विकल्प में अपना मोबाइल नंबर डाले >> और Next वाले Option पर क्लिक कर दीजिए ।

What-is-whatsapp-business-in-hindi


5.अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP गया होगा वो यहाँ टाइप करें और Verify करे । जैसे ही Verify होगा एक और नया पेज खुल जायेगा ।

What-is-whatsapp-business-in-hindi


6.Profile Info इस ऑप्शन में आपको अपना पूरा नाम डालना है और Next पर क्लिक कर देना है ।

इसके बाद आप देखेंगे कि स्क्रीन पर Intitilizing .. की Proccess चलेगी जिसमे कुछ सेकेंड्स और मिनट लग सकता है सो इसलिए wait करे। 

What-is-whatsapp-business-in-hindi

बधाई हो अब आपका WhatsApp Business Account बन चुका है ।

तो इस तरीक़े से आप अपना व्हाट्सएप्प बिजनेस एकाउंट बना सकते हैं। 


I hope आपको हमारी यह पोस्ट व्हाट्सएप्प बिजनेस क्या है और व्हाट्सएप्प बिजनेस में एकाउंट कैसे बनाये पसंद आई होगी । वीडियो पसन्द आये तो इसे शेयर करे।

इसके साथ ही What is Whatsapp Business App in Hindi से Related कोई भी आपका सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बताये मैं आपकी हेल्प करूँगा धन्यवाद।

SSCNicin