-->

SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दरें और लोन कैसे मिलेगा

इसका उपयोग करके आप बिना बैंक जाते हुए आपके घर में बैठकर बहुत आसानी से sbi personal loan को अप्लाई कर सकते हैं. तो चलिए बिना कुछ देरी किए शुरू करते हैं

SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दरें और लोन कैसे मिलेगा



हेलो दोस्तों. आज यहां पर हम लोग बात करेंगे जैसे आप आपके घर में बैठ कर के 5 lakh तक पर्सनल लोन की सुविधा ले सकते हैं. जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं sbi personal loan kaise le के बारे में. आप लोग कई सारे पर्सनल लोन के बारे में पहले से जानते हैं. लेकिन आज आपको यहां से एसबीआई पर्सनल लोन के बारे में सारी जानकारी बहुत आसानी से मिलने वाला है. तो पर्सनल लोन के संबंधित सारी जानकारी के लिए हमारे पोस्ट में जुड़े रहिए और sbi personal loan hindi पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

आर्टिकल के अंत में आपको सारे जानकारी बहुत आसानी से मिल जाएगा. और इसका उपयोग करके आप बिना बैंक जाते हुए आपके घर में बैठकर बहुत आसानी से sbi personal loan को अप्लाई कर सकते हैं. तो चलिए बिना कुछ देरी किए शुरू करते हैं की sbi bank se loan kaise le in hindi.

एसबीआई पर्सनल लोन – SBI Personal Loan 2022

जैसे कि आपको पता है कि आप कोई भी पर्सनल लोन जैसे कि bank of baroda personal loan, इंडियन बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको बैंक जाना पड़ता है. बैंक पर जाकर आपको वहां पर है यह सारे जानकारी लेना पड़ता है उसके बाद जाकर बैंक के अधिकारी के कहने का मुताबिक आपको पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना होता है.

लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको मैं यह बता दूं आपको एसबीआई पर्सनल लोन के लिए कोई भी बैंक को जाना नहीं पड़ेगा. आप बहुत आसानी से आपके घर में बैठकर एसबीआई पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं. और यह लोन का कुछ विशेषता के वजह से यह आपको तुरंत ही मिल जाता है.

चलिए एसबीआई पर्सनल लोन के सारे विशेषताएं के बारे में जानते हैं. और साथ-साथ यह भी जानेंगे कि कैसे हम लोग के लोन के लिए अप्लाई करेंगे.

एसबीआई पर्सनल लोन की विशेषताएं

दोस्तों एसबीआई बैंक भारत में एक प्रमुख बैंक में से एक है. अपना कस्टमर फीडबैक और फ्लैक्सिबल लोन के लिए आज एसबीआई बैंक पूरा भारत में जाना जाता है.

तो दोस्तों यहां पर हम लोग एसबीआई पर्सनल लोन के बारे में कुछ विशेषताएं के बारे में बात करने जा रहे हैं. आप एक-एक करके सारे विषय सताने के बारे में यहां से बहुत आसानी से ले सकते हैं.

  • एसबीआई बैंक पर्सनल लोन के माध्यम से आप 500000 से लेकर के 20 लाख तक पर्सनल लोन की सुविधा ले सकते हैं.
  • जिससे कि आपको मैं बताया हूं कि यह लोन इंस्टेंट अप्रूवल लोन कैटेगरी में आता है तो इसीलिए आपको तुरंत ही लोन मिल जाएगा.
  • बाकी सारे बैंक के तुलना में एसबीआई बैंक पर्सनल लोन आपको बहुत कम ब्याज पर पर्सनल लोन देने वाला है.
  • आपको इसी लोन के लिए ज्यादा दस्तावेज कभी जरूरत नहीं पड़ेगा.
  • एसबीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए बैंक की तरफ से आपको सही समय तक लोन चुकाने का अवैध ही दिया जाता है.
  • आप चाहे वेतन भागी हो या फिर बिजनेसमैन हो कभी भी आपको यह पर्सनल लोन की बहुत आसानी से मिल सकता है.

SBI Personal Loan लेने का उद्देश्य



आज भारत में कई सारे बैंक बहुत सारे होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन ऐसे कई सारे लोन अपने कस्टमर को देते रहते हैं. इसके लिए आपको बहुत सारे प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है. लेकिन एसबीआई बैंक में ऐसा कुछ नहीं होता.

आपको यहां से बहुत कम कागज आई पर एनी की बात कम दस्तावेज देकर के पर्सनल लोन मिल सकता है. इसलिए आज भारत में बहुत सारे लोग यह लोन का लाभ उठाते हैं.

जैसे कि आपका नानक आया हूं बी आई बैंक वेतन बागी लोग के लिए और बिजनेसमैन लोगों के लिए यह लोग बहुत मददगार साबित हो सकता है.

एसबीआई पर्सनल लोन कई सारे लांच प्रदान करता है और वह भी अलग-अलग ब्याज दर पर. इसीलिए आज भारत में बहुत सारे लोग यह पर्सनल लोन का फायदा लेते हैं.

लोन आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज

Sbi personal loan के लिए नीचे में सारे दस्तावेज के बारे में बात करने जा रहा हूं. आप एक-एक करके देख लीजिए कि आपको लोन लेने से पहले क्या क्या दस्तावेज का जरूरत होगा.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 6 महीने का सैलरी स्लिप
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • ITR-Copy (बिजनेसमैन के लिए)

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर्सनल लोन पात्रता मानदंड : SBI Personal Loan Eligibility

यहां पर हम लोग बात करने जा रहे हैं कि Sbi personal loan लेने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता होना चाहिए.

  • आवेदक की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल तक होना चाहिए.
  • आवेदक भारत देश का मूलनिवासी यानी कि भारतीय होना चाहिए.
  • आवेदक की कोई मासिक आय होना बहुत जरूरी है.
  • आवेदक का क्रिकेट हिस्ट्री जाने के सिबिल स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए.

SBI Personal Loan Interest Rate 2022

तो आप कोई भी लोन जैसे कि होम लोन, क्रेडिट कार्ड, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन लेने से पहले यह बात जरूर पता कर लीजिए कि आपको वही बैंक से कितना ब्याज पर बोलो मिलने वाला है.

इसमें आपको यह होगा कि आपको लोन लेने के बाद कोई परेशानियां का सामना करने को नहीं पड़ेगा. क्योंकि बहुत उदाहरण है कि लोग जल्दबाजी में लोन ले लेते हैं और बाद में ब्याज के बारे में बात करते हैं. लेकिन आपको हमारी ओर साइड के अंदर सारी जानकारी सही-सही मिल जाएगा आपको कहीं और जाने का जरूरत नहीं पड़ेगा.

तो दोस्तों आपके मन में यह सवाल तो जरूर आता होगा कि अगर हम Sbi personal loan के लिए आवेदन करेंगे तो हम को कितना ब्याज पर लोन मिलने वाला है ? how much interest rate for personal loan in sbi, what is the interest rate in sbi personal loan

How much interest in sbi personal loan

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं अगर आप Sbi personal loan रुचि रखते हैं तो आपको एसबीआई बैंक के तरफ से 10.90% तक ब्याज पर पर्सनल लोन मिलने वाला है.

जैसे कि आपको मैं पहले से बताया हूं कि एसबीआई कई सारे लोन प्रदान करता है. पहले उसके बारे में बात करते हैं कि कौन सा लोन कितना ब्याज पर आपको मिलने वाला है. How much interest on personal loans

एसबीआई पर्सनल लोन के प्रकार

Sbi personal loan के प्रकारब्याज करें
एसबीआई प्री–अप्रूव्ड पर्सनल लोन नॉन–सैलरीड (PAPL)10.90%
एसबीआई कवच पर्सनल लोन (SBI KAVACH Personal Loan)10.60% – 11.10%
YONO ऐप पर नौकरीपेशा और पेंशनभोगियों के लिए प्री–एप्रूव्ड पर्सनल लोन11.10% – 11.60%
YONO ऐप पर नौकरीपेशा और पेंशनभोगियों के लिए प्री–एप्रूव्ड पर्सनल लोन15.65%
एसबीआई एक्सप्रेस बंधन पर्सनल लोन (SBI Xpress Bandhan Loan)9.60% – 11.10%
एसबीआई एक्सप्रेस बंधन पर्सनल लोन (SBI Xpress Bandhan Loan)12.25% – 13.85%
क्लीन ओवरड्राफ्ट15.65%
SBI पेंशन लोन (SBI Pension Loan)9.85% – 11.35%
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन (SBI Express Credit)3.90% – 5.90%

SBI Personal Loan login

पहले आपको एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अधिकारी को साइट पर जाने के लिए आपको नीचे लिंक दे दिया गया है. आप उसको क्लिक करके सीधा आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Click Here

अब आपको आपके मोबाइल नंबर देकर रजिस्टर करना है. रजिस्टर करने के लिए आपके मोबाइल पर आया होगा 6 अंकों वाला otp को सबमिट कर के आप रजिस्टर कर सकते हैं.

रजिस्टर करने के बाद आपको लॉगइन बटन दिखाई दिया होगा.अब आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

SBI Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आपको एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आपको ऊपर में सारी जानकारी दे दिया हूं. आप उसको पढ़ कर के सारे जानकारी ले सकते हैं.

उसके बाद आपको मैं एक एक करके सारे आवेदन की जानकारी देने जा रहा हूं. आपको तो खुद सारे जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं.

  • पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आपके मोबाइल नंबर और पासवर्ड देकर लॉगिन कर लेना है.
  • उसके बाद आपको वेबसाइट के होमपेज के ऊपर लोन सेक्शन पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको पर्सनल लोन के ऊपर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके पास लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब आपको आपके सारे जानकारी सही सही जगह पर भरना है.
  • इसके बाद यह आपको आपके दस्तावेज अपलोड करने के लिए मांगेगा. आपको आपके सारे डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है.
  • अपलोड करने के बाद आपको नीचे रिव्यू एंड सबमिट बटन दिखाई दिया होगा.
  • आप चाहें तो पीपीओ कर सकते हैं. अगर आप सब कुछ जानकारी सही-सही दिए हैं तो आप सबमिट बटन के ऊपर क्लिक कर दीजिए.
  • इसके बाद आपके पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा. अब आपको इंतजार करना है.
  • एसबीआई बैंक से लोन अधिकारी आप को संपर्क करके आप के सहारे जानकारी लेने के बाद तुरंत ही आपका लोन अप्रूव्ड कर देंगे.
  • लोन अप्रूवल होते ही आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ही आपके लोन अमाउंट मिल जाएगा.

बंधन बैंक होम लोन कैसे लें

SBI Personal Loan Customer Care Number

दोस्तों अगर आपको sbi personal loan लेने का समय पर कोई भी परेशानियों का सामना करने को पड़ा तो आप सीधा एसबीआई कस्टमर केयर के साथ संपर्क करके आप जानकारी ले सकते हैं. संपर्क करने के लिए आप नीचे दिया हुआ नंबर से कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.

कस्टमर केयर नंबर- 1800-425-3800

हेल्पलाइन नंबर - 1800-11-2211

ईमेल आईडी- contactcentre@sbi.co.in

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा. क्योंकि यहां पर आपको sbi personal loan संबंधित सारी जानकारी दे दिया गया है. अगर आपको लोन संबंधित कोई भी दिक्कत आया तो आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं. और आप यह पोस्ट को आपके दोस्त लोग के साथ शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद.

संबंधित प्रश्न (FAQs)

SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूंगा अगर आप एसबीआई पर्सनल लोन पर रुचि रखते हैं तो आपको एसबीआई की तरफ से 500000 से लेकर 20 लाख तक लोन की राशि बहुत आसानी से मिल जाएगा.

आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

दोस्तों आधार कार्ड पर भी आपको लोन मिल जाएगा. पूरा जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें.

कितनी सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

दोस्तों अगर आप वेतन भागी हैं तो आपके जानकारी के लिए आपको मैं बता दूंगा आपके मासिक आय अगर 20000 है तो आपको 500000 तक लोन बहुत आसानी से मिल जाएगा.

एसबीआई से 50000 का लोन कैसे लें?

एसबीआई से 50000 का लोन लेने के लिए आपको ऊपर में दिया हुआ सारे प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन करना होगा.



SSCNicin